उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शुक्रवार को सेना का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अधिकारियों ने बताया कि गुरेज घाटी के गुजरां नाला इलाके में सेना का हेलिकॉप्टर गश्त पर था। अचानक आई खराबी के कारण यह हादसे का शिकार हो गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हादसे में एक पायलट की मौत जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी है।
स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि सूचना के बाद बचाव अभियान शुरू किया गया। घायल पायलट को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। सेना ने इस घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। एसडीएम गुरेज ने बताया कि हादसे से पहले हेलिकॉप्टर का संपर्क टूट गया था। हेलीकॉप्टर के खराब होने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।