Top NewsUttar Pradeshमुख्य समाचारलखनऊ

होली के बाद सीएम योगी लेंगे मुख्यमंत्री की दूसरी बार शपथ, रविवार को दिल्ली में करेंगे पीएम से मुलाकात

लखनऊः  उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में दूसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनी हैं। इस शानदार जीत के बाद यूपी के कार्यकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को दिल्ली जाएंगे।

सूत्रों के अनुसार, योगी आदित्यनाथ वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे। इस बीच जानकारी मिली है कि नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होली के बाद तक टल सकता है। इसके होली के बाद आयोजित होने की संभावना है।

इससे पहले 10 मार्च हुई मतगणना में भाजपा गठबंधन ने 273 सीटें जीतकर शानदार जीत दर्ज की थी। इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को इस्तीफा दे दिया था। मत परिणाम जारी होने के बाद योगी आदित्यनाथ की पीएम मोदी से यह पहली मुलाकात होगी।

=>
=>
loading...