बलरामपुरः छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के कुसमी अनुभाग के एसडीएम एके लकड़ा के घर चोरी हो गई। बेडरुम में सो रहे एसडीएम को कमरे में बंद कर चोरो नें राशन पर हाथ साफ किया और फरार हो गए। इस घटना के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है, क्योंकि एसडीएम का पद महत्वपुर्ण माना जाता है। यह प्रशासन के साथ-साथ कोर्ट का भी संचालन करते हैं। कुसमी पुलिस ने इस मामले में तुरत कार्रवाई कर एक नाबालिक लड़के को पकड़ा है और उससे पूछताछ कर रही है।
किचन की खिड़की तोड़कर घर में घुसा था चोर
जानकारी के अनुसार, कुसमी एसडीएम एके लकड़ा ने बताया कि वे रात करीब साढे ग्यारह बजे खाना खाकर कमरे मे सोने चले गए। इसी बीच देर रात कोई अज्ञात चोर घर में घुसा और किचन की खिड़की तोड़कर अंदर आ गया। चोर ने सबसे पहले उनका दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। इसके बाद चोर ने पूरा घर घूमा और उसके बाद राशन लेकर भाग गया। सुबह जब एसडीएम की नींद खुली तो वे कमरे से बाहर नहीं निकल सके।
एसडीएम ने की सुरक्षा की मांग
इसके बाद उन्होंने ड्राइवर को फोन कर बुलाया। ड्राइवर घर आया और बाहर से दरवाजा खोल उन्हें निकाला। इस बीच कुक भी घर पहुंच गया था। बता दें, की अब एसडीएम रात में अपने घर की सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। दूसरी ओर, कुसमी पुलिस ने इस मामले में जिस आरोपी को पकड़ा है, वह नाबालिक है। उसकी उम्र 14 से 15 साल बताई जा रही है। उसके पास से कुछ सामान भी बरामद किया गया है।