जैनपुरः कानपुर देहात के अकबरपुर थाना क्षेत्र के जैनपुर के प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को पेट के कीड़े मारने की दवा खिलाई गई. जिसके बाद सभी बच्चों की तबीयत बिगड़ना शुरू हो गई। दरअसल, प्राथमिक स्कूल में पढ़ने वाले 75 बच्चों को एक साथ पेट के कीड़े मारने की दवा खिलाई गई थी। लेकिन दवा खाने के कुछ ही मिनंटो बाद बच्चो की तबीयत खराब होने लगी। लगभग एक दर्जन से ज्यादा बच्चे दवा खाने के बाद बेहोश हो गए। जब इस मामले की सूचना पुलिस को मिली, तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर सभी बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया हैं।
जानकारी के अनुसार,पेट के कीड़े मारने के लिए खिलाई गई टेबलेट से शनिवार को बच्चों की तबीयत लगातार खराब होने लगी। बच्चों की खराब होती तबीयत को देख स्कूल प्रशासन के हाथ पॉव फूल गए। जब ये खबर ग्रामीण बच्चों के परिजनों को पता चली तो पूरे गांव में कोहराम मच गया और हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने स्कूल प्रबंधन का घेराव कर लिया। मामले की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद बच्चों की हालत नाजुक होता देख पुलिस ने अपनी जीप और एंबुलेंस के माध्याम से उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया हैं।