CrimeNationalRegionalमुख्य समाचार

आतंकियों की एक और नापाक हरकत, छुट्टी पर गए सीआरपीएफ जवान मुख्तार अहमद की करी हत्या

कश्मीर संभाग के शोपियां में आतंकियों ने सीआरपीएफ के जवान की हत्या कर दी है। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। हमलावरों की तलाश में इलाके की घेराबंदी कर अभियान चलाया जा रहा है। शोपियां के छोटेपोरा गांव में छुट्टी पर गए सीआरपीएफ जवान मुख्तार अहमद को निशाना बनाकर आतंकवादियों ने फायरिंग की।
गंभीर रूप से घायल मुख्तार ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया और शहीद हो गए। इससे पहले आतंकियों ने पुलवामा में सरंपच को निशाना बनाकर फायरिंग कर दी। इस हमले में वह बाल-बाल बच गए। फायरिंग की आवाज सुनकर अन्य लोग मौके पर पहुंचे। इस बीच आतंकी फरार हो गए। गांव वालों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूत्रों के मुताबिक पुलवामा जिले के पंचायत अरिहल-बी के सरपंच गुलाम नबी आतंकियों ने दोपहर बाद हमला किया।
बडगाम में एक दिन पहले ही सरपंच को आतंकियों ने मारी थी गोली 

बडगाम जिले के अडूरा गांव में शुक्रवार की शाम आतंकियों ने सरपंच के घर पर हमला कर उनकी हत्या कर दी। आतंकियों ने पास से गोली मारी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। तत्काल उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उन्होंने रास्ते में दम तोड़ दिया। शब्बीर की पत्नी भी अडूरा के वार्ड तीन से पंच हैं। आतंकी इस महीने अब तक तीन पंचायत प्रतिनिधियों की हत्या कर चुके हैं। पुलिस ने बताया कि अडूरा गांव में पहुंचे आतंकियों ने सरपंच शब्बीर अहमद मीर को निशाना बनाकर फायरिंग की। इसमें वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़े। इसके बाद आतंकी धमकी देते हुए भाग निकले।

नौ दिन में कुलगाम में दो व श्रीनगर में एक नुमाइंदे को बनाया निशाना

आतंकियों ने इस महीने अब तक तीन पंचायत प्रतिनिधियों की हत्या कर दी है। इससे पहले नौ मार्च को श्रीनगर के खोनमुह में आतंकियों ने घर में घुसकर पीडीपी सरपंच समीर अहमद भट की हत्या कर दी थी। दो मार्च को कुलगाम जिले के कुलपोरा सरांड्रो इलाके में निर्दलीय पंच मोहम्मद याकूब डार की गोली मारकर आतंकियों ने हत्या कर दी थी। उन्हें घर के  बाहर नजदीक से गोलियां मारी गई थीं। कश्मीर के भाजपा मीडिया प्रभारी मंजूर भट ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि इस प्रकार के हमलों के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।

=>
=>
loading...