Top NewsUttar Pradesh

योगी के खौफ से उतरने लगी अपराधियों की गर्मी, तख्ती लेकर पहुंच रहे थाने

लखनऊ। योगी सरकार के दोबारा सत्ता में आ जाने से अपराधियों और हिस्ट्रीशीटरों को ये डर सताने लगा है कि कहीं पुलिस उनका एनकाउंटर न कर दे। अपराधियों में योगी सरकार का इस कदर खौफ है कि वो खुद थाने जाकर सरेंडर कर रहे हैं और अपनी जान बख्श देने की गुहार लगा रहे हैं।

बुधवार को चिलकाना थाने में करीब 4 हिस्ट्रीशीटर पहुंचे और कहा कि उन्होंने अब अपराध करना छोड़ दिया है तथा भविष्य में अपने घर पर ही मिलेंगे। जब भी पुलिस उन्हें बुलाएगी, वह थाने आ जाएंगे।

एसओ सत्येंद्र राय ने दो दिन पहले चिलकाना थाने का चार्ज संभाला था। इसके बाद उन्होंने हिस्ट्रीशीटर की निगरानी कराई। रात को जब पुलिस ने घर पहुंचकर दबिश तो सभी फरार हो गए। इसके बाद पुलिस के खौफ से चार हिस्ट्रीशीटर लाइन लगाकर थाने पर पहुंचे। सभी ने अपराध न करने की कसम खाई। साथ ही कहा कि वह गांव में ही रहकर अपना काम करेंगे। जब भी पुलिस बुलाएगी थाने पहुंचकर हाजिरी लगाएंगे।

उधर, एसओ चिलकाना सत्येंद्र राय ने कहा किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। किसी ने भी कानून व्यवस्था को हाथ में लेने की कोशिश की तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH