गोंडा। योगी सरकार के सत्ता में आने के साथ ही अपराधियों की गर्मी निकलना शुरू हो गई है। अपराधियों में योगी सरकार का इस कदर खौफ है कि वो गले में तख्ती टांगकर थाने में सरेंडर कर रहे हैं। ताजा मामला गोंडा जिले का है जहां 25 हजार रु के इनामी बदमाश ने थाने में सरेंडर कर दिया। इस दौरान वह गले में एक तख्ती भी लटकाये हुआ था, जिसपर लिखा था मैं आत्मसमर्पण कर रहा हूं, कृपया मुझ पर गोली मत चलाना।
अपराधी गौतम सिंह और दो अन्य साथियों पर चिकन चारा कारोबारी को अगवा करने और उसकी रिहाई के लिए 20 लाख रुपये की फिरौती मांगने का आरोप है। एसपी गोंडा, संतोष मिश्रा ने कहा कि 7 मार्च को अपहरण के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की और दो आरोपियों जुबैर और राज कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन मुख्य आरोपी गौतम सिंह फरार था।
मिश्रा ने कहा, हमने सिंह पर सुराग का पता लगाने के लिए 25,000 रुपये के इनाम की घोषणा की और जैसे ही जिले भर में पुलिस की छापेमारी शुरू हुई, वह अपने भाई अनिल के साथ छिप गया और बाद में छपिया थाने में आत्मसमर्पण कर दिया।