City NewsTop NewsUttar Pradeshमुख्य समाचार

गोरखपुर के व्यापारी ने सीएम योगी को भेंट किया चांदी का बुलडोज़र

लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव में इस बार बुलडोजर की खूब चर्चा रही। खुद सीएम योगी भी अपनी सभाओं में अक्सर बुलडोजर काजिक्र कर देते थे। अब गोरखपुर के प्रमुख व्यापारी वर्ग ने रविवार को CM योगी को चांदी का बुलडोज़र भेंट किया। बुलडोजर देख CM योगी आदित्यनाथ भी मुस्कुराते नजर आए।

यूपी विधानसभा चुनाव जीतने के बाद गोरखपुर के 4 दिन के प्रवास पर आए योगी आदित्‍यनाथ को कपड़ा व्‍यवसाई गीता वस्‍त्रालय के मालिक शम्‍भू शाह और संजय शाह ने रविवार को गोरखनाथ मंदिर स्थित आवास पर ‘चांदी का बुलडोजर’ स्‍मृति चिह्न के रूप में भेंट किया। भेंट पाकर सीएम योगी भी मुस्कुराते नजर आये। बता दें कि बुलडोजर से जिस तरह गुंडा माफियाओं के ऊपर कार्रवाई हो रही है उससे अपराधियों में खौफ पैदा हो गया है, जिससे व्यापारी बिना डरे अपना काम कर रहे हैं।

25 मार्चग को सीएम पद की शपथ लेंगे योगी आदित्यनाथ

पांच साल के सफल कार्यकाल के बाद यूपी की सत्ता में वापसी कर अपनी पार्टी खुद के लिए 37 साल पुराना मिथक तोड़कर इतिहास रचने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा सरकार का दूसरा शपथ ग्रहण समारोह 25 मार्च को शहीद पथ स्थित इकाना स्टेडियम में होगा। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ अन्य मंत्री भी शपथ लेंगे। मंत्रिमंडल में महिलाओं और युवाओं को खास तवज्जो मिलेगी। शपथ ग्रहण समारोह दोपहर बाद आयोजित होगा।

विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित केंद्र सरकार के कई मंत्री, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, संघ और भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल होंगे। इकाना स्टेडियम में प्रस्तावित शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। मंत्रिमंडल के स्वरूप को लेकर योगी की पार्टी नेतृत्व के साथ मन्त्रणा हो चुकी है। यूपी में सरकार गठन को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को क्रमशः पर्यवेक्षक व सह पर्यवेक्षक बनाया गया। शपथ लेने वाले मंत्रियों की सूची को मुख्यमंत्री के गोरखपुर से लखनऊ पहुंचने पर अंतिम रूप दे दिया जाएगा।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH