इटावा। पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी वाला वीडियो बनाने के आरोप में इटावा पुलिस ने एक पत्रकार समेत दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
चौबिया थाने में दोनों के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जांच के दौरान पुलिस ने उस व्यक्ति की पहचान की जिसने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया था।
चौबिया थाना प्रभारी (एसएचओ) अंकुश कुमार राघव ने कहा कि चौबिया थाना क्षेत्र के भदमई गांव निवासी अंकुश यादव ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया था। वीडियो में, यादव प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए पाए गए थे।
एसएचओ ने कहा कि अंकुश यादव और वीडियो में यादव से सवाल पूछने वाले अज्ञात पत्रकार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि हम पत्रकार की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं।