उत्तर प्रदेश में सरकार गठन से पहले बीजेपी विधायक दयाशंकर सिंह को बड़ा झटका लगा है. उत्तर प्रदेश की कार्यवाहक सरकार की मंत्री स्वाति सिंह ने पति दयाशंकर सिंह से तलाक के लिए अर्जी दी है। सवारी सिंह ने पहले से चल रहे तलाक के केस को दोबारा शुरू करने के लिए फैमिली कोर्ट में एप्लीकेशन दी है। 2018 में फैमिली कोर्ट ने दोनों पक्षों के अदालत नहीं पहुंचने पर केस बंद कर दिया था. आज स्वाति सिंह ने फैमिली कोर्ट की एडिशनल प्रिंसिपल जज की कोर्ट में केस दोबारा शुरू करने की अर्जी दी है. स्वाति सिंह की दी गई अर्जी पर एडिशनल प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट श्रुति श्रीवास्तव ने आर्डर रिजर्व कर लिया। इस केस की अगली सुनवाई 5 मई को होनी है।
इससे पहले स्वाति सिंह का एक ऑडियो वायरल हो रहा था। जिसमे स्वाति सिंह एक पीड़ित से बात कर रही हैं और साथ ही अपनी पीड़ा भी बता रही हैं। ऑडियो में स्वाति कहती है कि उनके पति दयाशंकर सिंह उनके साथ मारपीट करते है। स्वाति सिंह कहती है कि कि हमारी और आपकी बातचीत का पता दयाशंकर सिंह को नहीं चलना चाहिए। उन्हें पता चलेगा तो क्या होगा आप समझ सकते है। हालांकि मंत्री स्वाति सिंह पीड़ित को इंसाफ दिलाने की बात भी कहती हैं।