यूपी पुलिस को मोहब्बत का अंजाम शांति भंग नजर आता है। ये वाकया औरेया का है। जहां अजीतमल कोतवाली परिसर में बने मंदिर में प्रेमी युगल ने शादी कर ली. दोनों ने एक दूसरे को जय माला पहनाई और जीवन भर साथ रहने की कसमें खाई. दोनों की शादी हुई थी की पुलिस ने प्रेमी को हिरासत में लेकर शांति भंग में चालान कर दिया हालांकि एसडीएम कोर्ट से उसे जमानत मिल गई है।
दरअसल कानपुर देहात के सुमित कुमार का अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के बिरुहिनी गांव में अपनी बुआ के घर आना-जाना था , 6 माह पहले उसका पड़ोस में रहने वाली बबली से प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। दोनों शादी करने पर राजी थे , यह बात 2 दिन पहले जब इनके घर वालों को पता चली तो बखेड़ा खड़ा कर दिया। सोमवार को प्रेमी सुमित भी गांव आ गया।
मामला बढ़ा तो लड़की के घरवालों ने पुलिस बुला ली , पुलिस प्रेमी को अपने साथ थाने ले गई। मंगलवार को दोनों पक्ष भी थाने पहुंचे और यहां पर शादी करने पर समझौता हो गया इसी बीच पुलिस ने सुमित का शांतिभंग में चालान कर एसडीएम कोर्ट भेज दिया ,हालांकि बाद में कोर्ट ने उसे जमानत दे दी। वापस आते ही दोनों ने मंदिर में एक दूसरे को जय माला पहनाई और शादी कर ली। शादी की भनक लगते ही पुलिस ने पत्नी का हाथ थामे मंदिर से आ रहे सुमित को हिरासत में ले लिया उसे शांति भंग में कोर्ट भेजा गया जहां से एसडीएम कोर्ट से उसे जमानत दे दी ।




