RegionalTop NewsUttar Pradesh

योगी राज में अपराधियों की आई शामत, पुलिस मुठभेड़ में डॉक्टर अपहरण कांड के आरोपी को लगी गोली

लखनऊ। योगी सरकार में अपराधियों, गुंडे-माफियाओं ऐसी शामत आई कि वो खुद थाने जाकर सरेंडर कर रहे हैं। जो सरेंडर नहीं कर रहे हैं उनका एनकाउंटर हो रहा है।

अब गोंडा में एक डॉक्टर अपहरण कांड में वांछित 25 हजार रुपए का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने उसके दो और साथियों को गिरफ्तार कर लिया है।

बुधवार की देर रात में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के नेतृत्व में थाना खोड़ारे पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम चेकिंग कर रही थी। तभी सामने से एक बाइक सवार उन्हें देखकर भागने लगा। पुलिस ने जब उसे रुकने का इशारा किया तो उसने पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस ने भी जवाब में गोली चलाई जो उसके पैर में लगी है । घटना में प्रयुक्त बाइक व अवैध तमंचा को भी पुलिस ने बरामद किया है।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH