Entertainment

फिल्म सेल्फी के सेट पर इमरान हाशमी ने मनाया अपना जन्मदिन, अक्षय कुमार भी हुए जश्न में शामिल

मुंबईः बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी आज अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने साल 2003 में बॉलीवुड में फिल्म फुटपाथ से डेब्यू किया था। अपने अभिनय के करियर में अब तक मर्डर, जन्नत, कलयुग, वन्स अपॉन टाइम इन मुंबई, गैंगस्टर, बादशाहो जैसी कई फिल्मों में काम किया है और अब वह जल्द ही एक्टर अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘सेल्फी’ में दिखाई देने वाले हैं और इस समय वह इसकी शूटिंग में बिजी हैं। ऐसे में फिल्म सेल्फी के सेट पर इमरान हाशमी ने का जन्मदिन सेलिब्रेट किया गया है। इस दौरान फिल्म की पूरी यूनिट के साथ अभिनेता अक्षय कुमार भी जश्न में शामिल हुए।
‘सेल्फी’ के सेट पर काटा केक-
फिल्म ‘सेल्फी’ के सेट पर अक्षय कुमार समेत क्रू मेंबर्स और पूरी टीम ने इमरान हाशमी का जन्मदिन जोरो-शोरो के साथ मनाया। इस दौरान अभिनेता इमरान हाशमी ने केक काटकर अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया। फिल्म की पूरी यूनिट ने ‘तुम जियो हजारों साल’ गाना गाकर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। इस दौरान अभिनेता काफी खुश दिखाई दिए। इस सेलिब्रेशन का वीडियो इमरान हाशमी ने अपनी इंस्टा स्टोरी से भी शेयर किया है।
‘सेल्फी’ में नुसरत भरुचा और डायना पेंटी भी आएंगी नजर
अगर बात करें फिल्म सेल्फी की तो इसमें अक्षय कुमार और इमरान हाशमी के अलावा एक्ट्रेस नुसरत भरूचा और डायना पेंटी दिखाई देने वाली हैं। हाल ही में उन्होंने अक्षय कुमार ने एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें सभी कलाकारों के हाथ में एक-एक फाइल थी, जिस पर सेल्फी लिखा हुआ दिखाई दे रहा है।
धर्मा प्रोडक्शन तले बन रही है फिल्म सेल्फी-
अक्षय और इमरान की फिल्म सेल्फी की शूटिंग इस समय  जारी है और इसका कुछ हिस्सा मध्य प्रदेश के साथ भोपाल में शूट किया जा रहा है। फिल्म को करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शन द्वारा प्रोड्यूस किया जाएगा। ‘सेल्फी’ मलयालम की सुपरहिट फिल्म ‘ड्राइविंग लाइसेंस’ की रीमेक है। फिलहाल इस समय बच्चन पांडे बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई है। हालांकि अब देखना ये होगा कि ये फिल्म कुछ कमाल दिखा पाती है या नहीं।
=>
=>
loading...