Entertainment

फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखकर भावुक हुए ‘तारक मेहता’, बोले- ये फिल्म नहीं आंदोलन है

मुंबईः विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स इस समय बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। ये फिल्म सिनेमाघरों में 11 मार्च को रिलीज हुई थी, जिसके बाद से अब तक इसने बहुत अच्छी कमाई कर ली है। दर्शकों को यह फिल्म बहुत पसंद आ रही है। हालांकि इसे मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है, क्योंकि बहुत से लोग इसे फिल्म नहीं बल्कि प्रोपोगेंडा बता रहे हैं। द कश्मीर फाइल्स की कहानी 90 के दशक में घाटी में कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार को दिखाती है। फिल्म में विवेक अग्निहोत्री ने दिखाया है कि उस दौर में घाटी में कश्मीरी पंडितों का किस तरीके से नरसंहार हुआ था।
इस फिल्म को बॉलीवुड सेलिब्रिटी और नेता भी सपोरेट कर रहे हैं। बहुत से अभिनेताओं ने दर्शकों से फिल्म देखने की भी अपील की है। वहीं बहुत से दर्शक ऐसे हैं जो फिल्म देखने बाद रोते हुए भी नजर आए। हाल ही में कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के तारक मेहता यानि शैलेश लोढ़ा भी ये फिल्म देख ली है। शैलेश जब फिल्म देखकर लौट रहे थे, तभी थियेटर से निकलते समय पैपराजी ने उनसे पूछ लिया कि फिल्म कैसी लगी। इस सवाल पर वह कुछ कहते-कहते रुक गए।
बाद में शैलेश लोढ़ा ने कहा- मैं स्पीचलेस हो गया, कुछ कह नहीं पाउंगा। आगे शैलेश ने कहा- ये फिल्म नहीं आंदोलन है। फिल्म देखने के बाद शैलेश इमोशनल दिख रहे थे। बता दें कि जब जम्मू में फिल्म की स्क्रीनिंग हुई थी, तब इसे देखने के दर्शक रोने लगे थे। दर्शकों की प्रतिक्रिया का एक वीडियो विवेक अग्निहोत्री ने भी शेयर किया है।
द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने इसमें दिखाया है कि कैसे 90 के दशक में आतंकवादियों ने घाटी से कश्मीरी पंडितों को भगा दिया था, उनपर बहुत अत्याचार किया था। फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, पल्लवी जोशी आदि अहम भूमिका में हैं।
=>
=>
loading...