लखनऊ- मुख्यमंत्री का पद संभालते ही योगी आदित्यनाथ के सामने कई चुनौतियां होंगी। इसमें सबसे बड़ी चुनौती अपने चुनावी वादों को पूरा करने की होगी। इस बार चुनाव से पहले विपक्षी दलों ने कई बड़े-बड़े वादे किए थे। इसके चलते भाजपा को भी अपने घोषणा पत्र में लुभावने वादे करने पड़े। अब भाजपा की सरकार सत्ता में वापस आ चुकी है।
ऐसे में कल राज्य में भाजपा की सरकार दोबारा काबिज हो जाएगी और उनके लिए सबसे पहला काम इन वादों को पूरा करने का होगा। योगी सरकार ने किसानों, महिलाओं, कामगारों से लेकर हर वर्ग तक को फायदा पहुंचाने की बात कही है। तो ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प होगा की इस बार योगी सरकार किन वादों पर खरी उतर पाती है और किन पर नहीं।




