Top NewsUttar Pradesh

बीजेपी विधायक दल के नेता चुने गए योगी, शुक्रवार को लेंगे सीएम पद की शपथ

लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बीजेपी विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। लखनऊ के लोकभवन में गुरुवार को हुई भारतीय जनता पार्टी गठबंधन के विधायकों की बैठक में योगी आदित्यनाथ को विधायक दल का नेता चुना गया। उनके नाम का प्रस्ताव बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुरेश खन्ना ने रखा। इसके अनुमोदन सूर्यप्रताप शाही ने किया। इसके बाद सभी विधायकों ने आम सहमति जताते हुए योगी आदित्यनाथ को विधायक दल का नेता चुना।

प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद योगी शाम को राजभवन पहुंचकर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के समक्ष 273 विधायकों के समर्थन से सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। इसके बाद योगी 25 मार्च को शाम 4 बजे अटल बिहारी वाजपेयी इकाना इंटरनेशनल स्टेडियम में मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। योगी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी और संघ के नेताओं के साथ विपक्षी दलों के नेता भी मौजूद रहेंगे।

फिलहाल राज्य में योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरों पर शुरू हो गई हैं और समारोह के लिए इकाना स्टेडियम और उसके आसपास के क्षेत्रों को विशेष रूप से सजाया जा रहा है। बीजेपी राज्य में नई सरकार के लिए पूरे शहर को सजा रही है और एयरपोर्ट से इकाना स्टेडियम तक मेहमानों के स्वागत की तैयारियां की जा रही है। जानकारी के मुताबिक योगी आदित्यनाथ के साथ उनके कई मंत्री भी शपथ लेंगे।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH