Top NewsUncategorizedUttar Pradesh

पीएम मोदी के नेतृत्व के कारण ही कोई सीएम दोबारा यूपी में चुनकर आया है: सीएम योगी

लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बीजेपी विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। लखनऊ के लोकभवन में गुरुवार को हुई भारतीय जनता पार्टी गठबंधन के विधायकों की बैठक में योगी आदित्यनाथ को विधायक दल का नेता चुना गया। शुक्रवार को योगी सीमे पद की शपथ लेंगे। इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व के कारण ही ऐसा हुआ है कि कोई सीएम दोबारा यूपी में चुनकर आया है। मेरे पास 2017 से पहले कोई प्रशासनिक अनुभव नहीं था और न ही शासन के किसी दायित्व का निर्वाहन किया था. पार्टी ने 2017 में मुझपर विश्वास किया। उन्होंने कहा कि सरकार और संगठन के तालमेल, सुरक्षा का माहौल, गरीब कल्याणकारी योजनाओं को जिस तरह लोगों के बीच पहुंचाया था, उसी के नतीजे के तौर पर जनता ने दुष्प्रचार के बावजूद फिर से BJP को बहुमत देने का काम किया है।

अमित शाह की तारीफ करते हुए सीएम योगी ने कहा कि अमित शाह जब यूपी के प्रभारी थे, तब उन्होंने संगठन की मजबूती से नींव रखी. 2014 में केंद्र में पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा जो भी कार्यक्रम प्रारंभ हुए, 2017 में विधानसभा चुनाव से पहले उन योजनाओं को जन जन तक पहुंचाया गया। यूपी की 25 करोड़ जनता की सेवा के लिए सुरक्षा का बेहतर माहौल, गरीब कल्याणकारी योजनाओं को प्रतिबद्धता के साथ पहुंचाया गया है, उसका परिणाम जनता ने हमें दिया है।

विधायकों को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने अपने पहले कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाने से पहले कहा कि उन्होंने सुशासन का मंत्र पीएम नरेंद्र मोदी से सीखा है. कोरोना काल में गरीबों को मुफ्त राशन मिला। जनता ने सबका साथ, सबका विश्वास के मंत्र पर भरोसा करते हुए संकीर्ण जातिवादी राजनीति को नकार दिया. विपक्ष के दुष्प्रचार के बावजूद जनता का हमें समर्थन मिला।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH