City NewsRegionalTop NewsUttar Pradesh

भाजपा की जीत पर मिठाई बांट रहे मुस्लिम युवक की हत्या के मामले में 2 गिरफ्तार, सीएम योगी ने घटना पर जताया दुःख

लखनऊ। यूपी के कुशीनगर में भाजपा की जीत पर मिठाई बांट रहे मुस्लिम युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों मृतक युवक के पाटीदार हैं। बाबर की पत्‍नी ने आरोप लगाया कि विधानसभा चुनाव में बाबर भाजपा का प्रचार कर रहा था और मतदान भी भाजपा के पक्ष में किया था। इससे उसके पाटीदार नाराज थे।

इसीके चलते उन्‍होंने बाबर को जमकर पीटा था। गंभीर रूप से घायल बाबर का लखनऊ के एक अस्‍पताल में इलाज चल रहा था जहां घटना के पांचवे दि‍न 25 मार्च को उसकी मौत हो गई।

इस बीच सीएम योगी ने एक ट्वीट में इस घटना पर गहरा दु:ख जताया। मुख्‍यमंत्री दफ्तर की ओर से किए गए ट्वीट में लिखा है- ‘सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने कुशीनगर के कठघरही गांव के श्री बाबर जी की लोगों द्वारा पिटाई से हुई मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने मामले की गहनता से निष्पक्ष जांच हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH