Entertainment

थप्पड़ कांड पर विल स्मिथ ने क्रिस रॉक से मांगी माफी, बोले- मैंने हद पार की… बहुत शर्मिंदा हूं

लखनऊः प्रतिष्ठित अवॉर्ड समारोह “ऑस्कर 2022” के दौरान अभिनेता विल स्मिथ ने कार्यक्रम के होस्ट क्रिस रॉक को मुक्का जड़ दिया। सोमवार को हुई इस घटना के तुरंत बाद अवॉर्ड समारोह का लाइव प्रसारण रोक दिया और विवाद खड़ा हो गया। कुछ समय बाद अकेडमी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस पूरी घटना की औपचारिक समीक्षा करने का आश्वासन दिया और जांच शुरू कर दी। वहीं अब अभिनेता विल स्मिथ ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट साझा कर माफी मांगी है।
“किंग रिचर्ड” स्टार ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “मैं आपसे सार्वजनिक रूप से माफी मांगना चाहता हूं, क्रिस। मैंने लाइन क्रॉस की और मैं गलत था। मैं शर्मिंदा हूं। हिंसा अपने सभी रूपों में जहरीली और विनाशकारी ही होती है। कल रात के अकादमी पुरस्कारों में मेरा व्यवहार अस्वीकार्य और अक्षम्य था। कार्यक्रमों में मजाक तो चलते रहते हैं, लेकिन मेरी पत्नी जेडा की बीमारी पर मजाक को मैं सहन नहीं कर पाया और भावनाओं में बहकर ऐसी प्रतिक्रिया दे दी।”
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो-
बता दें कि क्रिस रॉक और विल स्मिथ का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जब क्रिस रॉक शो को होस्ट कर रहे थे, तभी विल स्मिथ अपनी जगह से उठे, स्टेज पर गए और क्रिस रॉक को मुक्का मार दिया। गौरतलब है कि ऑस्कर के इतिहास ऐसा पहली बार हुआ है। वहां मौजूद हर शख्स हैरान रह गया।
इन्हें मिला ऑस्कर
इस साल विल स्मिथ और जैसिका चैस्टेन को बेस्ट एक्टर्स का अकादमी पुरस्कार मिला है। जबकि ‘कोडा’ को बेस्ट फिल्म बेस्ट और ‘द समर ऑफ सोल’ को डॉक्यूमेंट्री फीचर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। भारतीय फिल्म ‘राइटिंग विद फायर’ को भी इसी श्रेणी में नामांकित किया गया था। हालांकि यह फिल्म अवॉर्ड जीतने में नाकामयाब रही। वहीं इस साल फैंस च्वाइस अवॉर्ड बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी की ‘आर्मी ऑफ द डेड’ को मिला।
=>
=>
loading...