लखनऊ। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2022 के चौथे मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को पांच विकेट से हरा दिया। लखनऊ ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 6 विकेट पर 158 रन बनाए थे। इसके जवाब में गुजरात की टीम ने दो गेंद पहले पांच विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा कर लिया।
बता दें कि दुनिया की सबसे बड़ी टी20 क्रिकेट लीग आईपीएल में एक बार फिर 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इन्ही में से एक है लखनऊ सुपर जायंट्स। लखनऊ की टीम को देश के जाने-माने उद्योगपति संजीव गोयनका के स्वामित्व वाली RPSG ने 7,090 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपने नाम किया था।
कौन हैं संजीव गोयनका
संजीव गोयनका देश के प्रमुख उद्योगपतियों में शुमार हैं। उनका ग्रुप (आरपी- संजीव गोयनका ग्रुप) मुख्य रूप से 6 बड़े उद्योगों में कार्यरत है। ये 6 ग्रुप हैं- बिजली और प्राकृतिक संसाधन, मीडिया और मनोरंजन, शिक्षा और आईटी, सारेगामा इंडिया और फिलीप्स कार्बन ब्लैक हैं। फोब्स पत्रिका के अनुसार संजीव गोयनका की कुल संपत्ति 2.8 बिलियन डॉलर हैं, मतलब भारतीय मुद्रा में 20600 करोड़ रुपए है।
लखनऊ टीम की कीमत
लखनऊ टीम की कीमत 7090 करोड़ रूपये हैं। संजीव गोयनका ने लखनऊ टीम को 250% ज्यादा बोली लगाकर ख़रीदा है। BCCI ने शुरू में लखनऊ टीम की कीमत 2000 करोड़ रुपए तय की गई थी, लेकिन संजीव गोयनका ने बोली लगाकर लखनऊ टीम को 7090 करोड़ रूपये में खरीद लिया। लखनऊ टीम 7090 करोड़ रूपये के साथ आईपीएल की सबसे महंगी टीम है। वहीँ अहमदाबाद की टीम 5625 करोड़ रूपये के साथ आईपीएल की दूसरी सबसे महंगी टीम बन चुकी हैं।
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट
केएल राहुल (कप्तान)
मार्कस स्टोइनिस (ऑलराउंडर)
रवि बिश्नोई (स्पिनर)
क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर बल्लेबाज)
मनीष पांडे (बल्लेबाज)
जेसन होल्डर (ऑलराउंडर)
दीपक हुड्डा (ऑलराउंडर)
क्रुणाल पांड्या (ऑलराउंडर)
एंड्रयू टाई (तेज गेंदबाज)
आवेश खान (तेज गेंदबाज)
अंकित राजपूत (तेज गेंदबाज)
के गौतम (ऑलराउंडर)
दुष्मंता चमीरा (तेज गेंदबाज)
शाहबाज नदीम (स्पिनर)
मनन वोहरा (बल्लेबाज)
मोहसिन खान (तेज गेंदबाज)
आयुष बदोनी (बल्लेबाज)
करण शर्मा (स्पिनर)
काइल मायर्स (ऑलराउंडर)
एविन लुईस (बल्लेबाज)
मयंक यादव (तेज गेंदबाज)




