Top NewsUttar Pradeshमुख्य समाचारलखनऊ

सीएम योगी का आदेश, कहा- यूपी में 100 दिन में दी जाएगी 10,000 से ज्यादा नौकरियां

 लखनऊ: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी सेवा चयन बोर्डों को निर्देश दिए हैं कि अगले 100 दिनों के भीतर 10 हजार से ज्‍यादा सरकारी भर्तियां की जाएं। मुख्यमंत्री योगी ने गुरुवार को अपने सरकारी आवास पर बेरोजगारी की समस्या को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें प्रदेश के सभी चयन आयोगों और बोर्डो के अध्यक्ष शामिल हुए थे।

बैठक के दौरान सीएम ने कहा कि सभी सेवा चयन बोर्ड 100 दिनों का लक्ष्य तय करते हुए प्रदेश के 10,000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी प्रदान करने की प्रक्रिया पूरा करें। साथ ही उन्होंने कहा कि एक सत्र से जुड़ी सभी भर्ती परीक्षाएं उसी सत्र में सम्पन्न हों।

‘पिछले 5 साल में साढ़े चार लाख नौकरियां दीं’
सीएम ने कहा प्रदेश सरकार युवाओं को सरकारी नौकरी से जोड़ने और उन्हें रोजगार देने के लिये प्रतिबद्ध है उन्होंने कहा प्रदेश सरकार ने पिछले कार्यकाल में प्रदेश के साढ़े चार लाख युवाओं को सरकारी नौकरी से जोड़ा है। उसी क्रम में योगी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत से युवाओं को सरकारी नौकरी प्रदान करने के लिए सभी चयन आयोगों और बोर्डों को 100 दिवसीय, 06 माह एवं वार्षिक लक्ष्यों को तय करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने भर्ती प्रक्रियाओं में आरक्षण के नियमों का पूर्णतः पालन करने के लिये भी कहा है।

‘भर्ती प्रक्रिया में करप्‍शन रोकने को तकनीक का हो इस्तेमाल’
वहीं पेपर लीक के ताजा मामले को ध्यान में रखते हुए सीएम योगी ने भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी, निष्पक्ष और भ्रष्टाचारमुक्त बनाने के लिए परीक्षा एजेंसी के चयन एवं परीक्षा केंद्रों के चयन में विशेष सावधानी बरतने का भी निर्देश दिया है। साथ ही भर्ती प्रक्रियाओं में तकनीक का अधिक से अधिक उपयोग करने पर जोर दिया है। वहीं सीएम ने मृतक आश्रितों की भर्ती प्रक्रिया को बेहतर एवं संवेदनापूर्ण तरीके से निर्धारित समय में पूरा करने के लिये भी कहा है।

=>
=>
loading...