Top NewsUttar Pradesh

शिवपाल के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर बोले केशव प्रसाद मौर्य- अभी वैकेंसी नहीं

लखनऊ। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के प्रमुख शिवपाल यादव के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान सामने आया है। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि फिलहाल हमारे यहां अभी वैकेंसी नहीं है। उन्होंने कहा, ‘योगी आदित्यनाथ हमारे मुख्यमंत्री हैं और कोई भी उनसे मुलाकात कर सकता है। फिर चाहे वे राहुल गांधी, प्रियंका गांधी हों। अखिलेश यादव भी उनसे मिल चुके हैं।’

बता दें कि शिवपाल सिंह यादव ने बीते बुधवार को सीएम योगी से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद से हे इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि शिवपाल बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। अगर शिवपाल यादव बीजेपी में शामिल हो जाते हैं तो सपा के लिए यह बड़ा झटका होगा।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के आजमगढ़ संसदीय क्षेत्र से इस्तीफा देने के बाद अब उपचुनाव होना तय है। ऐसी स्थिति में शिवपाल यादव बीजेपी का दामन थामते हैं तो पार्टी उन्हें आजमगढ़ सीट से अपना प्रत्याशी बना सकती है। सपा कार्यकर्ताओं के बीच अच्छी पकड़ रखने वाले शिवपाल के इस सीट से उतारे जाने से भाजपा को परिणाम हक में आने की उम्मीद है। भाजपा हर हाल में लोकसभा उपचुनाव में जीत दर्ज करना चाहेगी, जिससे 2024 से पहले एक और सकारात्मक संदेश दे सके।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH