रूस-यूक्रेन के बीच जंग 37वें दिन में पहुंच चुकी है। रूसी योजना के मुताबिक, यह जंग 24 फरवरी को हमला करने के एक सप्ताह के अंदर खत्म हो जानी चाहिए थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। यूक्रेन की सेना ने न केवल रूस को करारा जवाब दिया, बल्कि ऐसी भी खबरें सामने आईं, जिसमें रूसी सेना उल्टे पांव भागते नजर आई।
हालांकि, ऐसा पहली बार हुआ है कि यूक्रेन की सेना ने अब रूसी सीमा में घुसकर पलटवार किया है। खबरों के मुताबिक, यूक्रीन हेलीकॉप्टरों ने शुक्रवार को रूस के एक तेल डिपो पर एयरस्ट्राइक की। इसकी पुष्टि रूस के गवर्नर की ओर की गई है।
तेल डिपो जलकर खाक
यूक्रेन की सीमा से महज 30 किलोमीटर दूर रूसी शहर बेल्गोरोद पर यूक्रेन की ओर से एयरस्ट्राइक की गई है। इस शहर के गवर्नर ने बताया कि, तेल डिपो पर यूक्रेन के हेलीकॉप्टरों द्वारा हमला किया गया। रूसी मीडिया की ओर से इस हमले के वीडियो और फोटो भी जारी किए गए, जिसमें तेल डिपो धूं-धूंकर जलता दिखाई दिया।
प्रिंटिंग हाउस पर भी गोलीबारी
इसके अलावा यूक्रेन की सेना की ओर से बेल्गोरोद के एक प्रिंटिंग हाउस पर भी गोलीबारी की गई। प्रिंटिंग हाउस के निदेशक ने बताया कि यहां पर सुबह-सुबह गोलीबारी की गई।