NationalRegionalमुख्य समाचार

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों का कहर, बीते 24 घंटे में हुई चार आंतकी वारदात

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में बीते 24 घंटे के दौरान ताबड़तोड़ आतंकवादी घटनाएं सामने आई हैं। शोपियां जिले में सोमवार को आतंकवादियों ने एक कश्मीरी पंडित को गोली मारकर घायल कर दिया। वहीं श्रीनगर में लाल चौक के पास मैसूमा इलाके में आतंकी हमले में सीआरपीएफ का एक जवान वीरगत‍ि को प्राप्‍त हुआ। जबक‍ि एक जवान जख्‍मी हो गया। उधर, दोपहर में शोप‍ियां में आतंक‍ियों ने दो बाहरी मजदूरों को गोली मार दी। दोनों ब‍िहार के रहने वाले हैं।

 

वहीं रव‍िवार को आतंकवाद‍ियों ने पुलवामा में पंजाब के दो लोगों पर हमला कर घायल कर द‍िया था। घाटी में एक के बाद एक आतंकी हमले के बाद सुरक्षा बलों को अलर्ट कर द‍िया गया है। वहीं सुरक्षा बलों और जम्‍मू-कश्‍मीर पुल‍िस की ओर से तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

पुल‍िस के मुताबि‍क, शोपियां जिले में सोमवार को आतंकवादियों ने एक कश्मीरी पंडित दुकानदार पर गोलीबारी कर उसे घायल कर दिया। आतंकी हमले में शोपियां के चोटीगाम गांव के बाल कृष्ण के हाथ और पैर में चोटें आईं। उसे श्रीनगर के एक सैन्य अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत स्थिर बताई। अधिकारियों ने कहा कि सेना और पुलिसकर्मियों को कश्मीर पंडित दुकानदार पर हमले की जानकारी मिलने के बाद गांव में भेजा गया। तलाशी के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।

 

 

 

 

=>
=>
loading...