Top NewsUttar Pradesh

आतंकी संगठन ISIS को पैसे भेजता था मुर्तजा, इन्ही के वीडियो देखकर लेता था प्रेरणा

लखनऊ। गोरक्षनाथ मंदिर में सुरक्षाकर्मियों पर हमले के आरोपी मुर्तजा अब्बासी को आज एटीएस लखनऊ लेकर पहुंचेगी। यहां एटीएस हेडक्वार्टर में उससे पूछताछ की जाएगी। जांच एजेंसियों को पता चला है कि मुर्तजा अब्बासी पढ़ाई के समय ही सीरिया के प्रति झुकाव रखने लगा था। इसके अलावा आतंकी संगठन आईएसआईएस को पैसे भी भेजता था। मुर्तजा लगातार ISIS लड़ाकों और उनके आकाओं के वीडियो देखकर उनसे प्रेरणा लेता था। वो इंटरनेशनल सिम के जरिए FB और टेलीग्राम पर साइट बनाकर कट्टर इस्लामियों के संपर्क में भी रहा।

जांच से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि उत्तर यूपी एसटीएफ और आईबी की एक टीम ने अहमद मुर्तजा अब्बासी के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के लिए नवी मुंबई का दौरा किया है। जिसे पीएसी के दो कांस्टेबलों पर हमला करने और जबरन गोरखनाथ मंदिर के परिसर में जबरन घुसने की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। एसटीएफ ने सोमवार को नवी मुंबई के मिलेनियम टॉवर, सानपाड़ा में 30 वर्षीय के फ्लैट का दौरा उसके आधार कार्ड में दिए गए आवासीय पते के आधार पर किया। हालांकि, यह पाया गया कि फ्लैट 2013 में बेचा गया था।

अधिकारियों ने कहा कि मंगलवार को आईबी ने नवी मुंबई में सीवुड्स दरवे में सेक्टर 50 में ताज हाइट्स अपार्टमेंट का दौरा किया, जिसे अब्बासी के पिता ने खरीदा था। एनआरआई कोस्टल पुलिस (स्थानीय) ने भी फ्लैट का दौरा किया और पिछले कुछ दिनों के सीसीटीवी फुटेज एकत्र किए।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH