मुंबईः आईपीएल 2022 का 13वां मैच राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया। इस मैच में बैंगलोर की टीम ने चार विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। इस सीजन यह राजस्थान की पहली हार थी। हालांकि, हार के बावजूद संजू सैमसन की टीम अंक तालिका में पहले पायदान पर बनी हुई है। वहीं बैंगलोर की टीम तीन में से दो मैच जीतकर छठे स्थान पर आ चुकी है। इस मैच में राजस्थान को लगातार तीसरी बार पहले बल्लेबाजी करने पड़ी और इस टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 169 रन का स्कोर खड़ा किया। जोस बटलर ने 70 देवदत्त पडीक्कल ने 37 और हेटमेयर ने 42 रन की पारी खेली।
आरसीबी ने शाहबाज अहमद 45 और दिनेश कार्तिक 44 की बेहतरीन साझेदारी के चलते यह मैच पांच गेंद रहते चार विकेट से जीत लिया। इस दौरान कई रोमांचक पल मैदान पर देखने को मिले। चहल की पत्नी धनश्री ने उनके विकेट लेने पर जमकर जश्न मनाया। वहीं विराट के रन आउट होने पर उनके फैंस निराश हो गए। आइए देखते हैं इस मैच के रोमांचक पलों की खास तस्वीरें।
युजवेन्द्र चहल की पत्नी धनश्री अधिकतर मैचों में उनको सपोर्ट करने पहुंचती हैं। इस मैच में भी वो अपने पति चहल और उनकी टीम राजस्थान को सपोर्ट कर रही थीं। इसी वजह से उन्होंने गुलाबी रंग के कपड़े भी पहने थे। यह मैच आरसीबी के खिलाफ था और धनश्री भी पहले आरसीबी की समर्थक रही हैं। ऐसे में उनके लिए भी बैंगलोर के खिलाफ राजस्थान का सपोर्ट करना आसान नहीं था।
आरसीबी के खिलाफ चहल ने कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने चार ओवर में 15 रन देकर दो अहम विकेट लिए। चहल के विकेट लेते ही धनश्री खुशी से नाचने लगीं। उनके डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। चहल के दोनों विकेट लेने पर धनश्री ने दिल खोलकर जश्न मनाया।
युजवेन्द्र चहल ने कमाल की गेंदबाजी करने के अलावा फील्डिंग में भी अच्छा प्रदर्शन किया और विराट कोहली को पवेलियन भेजा। उन्होंने विराट को रन आउट कर दिया। कोहली इस मैच में सिर्फ पांच रन बना सके। चहल लंबे समय तक आरसीबी की टीम का हिस्सा रहे हैं और विराट के साथ उनकी दोस्ती बहुत गहरी है। ऐसे में विराट को रन आउट करने पर चहल काफी चर्चा में रहे।
विराट कोहली के फैंस बड़ी संख्या में अपने पसंदीदा खिलाड़ी को सपोर्ट करने पहुंचे थे। उन्हें उम्मीद थी कि कोहली इस मैच में बड़ी पारी खेलेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। विराट सिर्फ पांच रन बनाकर रन आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद फैंस निराश हो गए।
राजस्थान की टीम ने लगातार तीसरे मैच में लक्ष्य का बचाव करते हुए शानदार शुरुआत की थी और ऐसा लग रहा था कि यह मैच बैंगलोर के हाथ से निकल चुका है, लेकिन दिनेश कार्तिक और शाहबाज अहमद ने अच्छा प्रदर्शन करर अपनी टीम को मैच जिता दिया।
दिनेश कार्तिक 23 गेंदों पर सात चौके और एक छक्के की मदद से 44 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 33 गेंदों पर 67 रन की साझेदारी कर मैच बैंगलोर की झोली में डाल दिया। कार्तिक जब बल्लेबाजी करने आए थे, तब उनकी टीम 87 रन पर पांच विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी।
देवदत्त पडिक्कल ने जोस बटलर के साथ दूसरे विकेट के लिए 49 गेंदों पर 70 रन की साझेदारी निभाई। इस दौरान राजस्थान की पारी के सातवें ओवर में बटलर को दो जीवनदान मिले। एक कैच खुद अपनी बॉलिंग पर आकाश दीप ने और एक कैच डेविड विली ने छोड़ा।
170 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम की शुरुआत अच्छी रही। कप्तान फाफ डुप्लेसिस और अनुज रावत ने पहले विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी निभाई। युजवेंद्र चहल ने अपनी पुरानी टीम को पहला झटका दिया। उन्होंने डुप्लेसिस को बोल्ट के हाथों कैच कराया।
इस मैच में बटलर ने आईपीएल करियर का 12वां अर्धशतक लगाया। वह 47 गेंदों पर 70 रन बनाकर नाबाद रहे। इसमें छह छक्के शामिल हैं। बटलर ने एक भी चौका नहीं लगाया। उन्होंने हेटमायर के साथ 51 गेंदों पर 83 रन की नाबाद साझेदारी निभाई। आखिरी पांच ओवर में दोनों ने मिलकर 66 रन बनाए।