लखनऊः कप्तान ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स टीम की आईपीएल में आज कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के खिलाफ कड़ी परीक्षा होगी। केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर हैं, जो पहले दिल्ली की अगुआई कर चुके हैं। श्रेयस ने 2020 में दिल्ली को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। पिछले सीजन में वह चोट के कारण शुरुआती मैचों में नहीं खेल सके थे, तब पंत को कमान सौंपी गई। बाद में उन्हें दिल्ली ने टीम में बरकरार नहीं रखा और केकेआर ने उन्हें बोली में चुन लिया।
बल्लेबाजी में वेंकटेश अय्यर ने मुंबई के खिलाफ धीमी पर 50 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली थी। अजिंक्य रहाणे को टॉप ऑर्डर में अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी। वहीं, कप्तान श्रेयस अय्यर कुछ खास फॉर्म में नहीं दिखे हैं। वहीं, सैम बिलिंग्स और नीतीश राणा को अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन करना होगा।