Sports

मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच खेल रहा था बैंगलोर का ये खिलाड़ी, तभी आई बहन की मौत की खबर

नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ी हर्षल पटेल ने बहन के मौत के बाद बीच में आईपीएल छोड़ दिया है। हालांकि खबर है कि वो बाद में एक बार फिर आईपीएल ज्वाइन करेंगे। ये दर्दनाक घटना उस समय हुई, जब हर्षल पटेल मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल का मैच खेल रहे थे।

इस खबर को सुनते ही वह मैच के तुरंत बाद एक दिन के लिए अपने घर चले गए हैं। वह अपनी बहन के अंतम संस्कार में शामिल होने के ठीक बाद फिर से टीम से जुड़ सकेंगे। हालांकि, क्वारंटीन की वजह से उनको तीन दिन बायो-बबल से बाहर रहना पड़ सकता है। बताया जा रहा है कि उनकी बहन बीमार थीं।

घरेलू क्रिकेट में हरियाणा का नेतृत्व करने वाले 31 वर्षीय हर्षल पिछले दो वर्षों में सबसे बेहतर क्रिकेटरों में से एक रहे हैं। ऑलराउंडर खिलाड़ी ने पिछले कुछ सीजन में आरसीबी के लिए शानदार खेल खेला है और फ्रेंचाइजी ने मेगा नीलामी में 10.75 करोड़ रुपये में उन्हें वापस खरीदा था।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH