Top NewsUttar Pradesh

सीएम ऑफिस के बाद अब यूपी सरकार का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट हैक, किए गए 30 से ज्यादा फर्जी ट्वीट

लखनऊ। सीएम योगी का ट्विटर अकाउंट हैक करने के बाद अब हैकरों ने उत्तर प्रदेश सरकार का आधिकारिक ट्विटर हैंडल भी हैक कर लिया है। इस दौरान हैकर्स ने एक के बाद एक 30 फर्जी ट्वीट कर दिए। हालांकि 30 मिनट बाद इसे वापस रिस्टोर कर लिया गया। वहीं जिस तरह हैकर्स यूपी सरकार से जुड़े ट्विटर अकाउंट हैक कर रहे हैं उसने इनकी सुरखा पर बड़े सवाल जरूर खड़े कर दिए हैं।

इससे पहले हैकर्स ने शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात सीएम योगी आदित्यनाथ के दफ्तर का अधिकारिक ट्विटर हैंडल हैक कर लिया था। इसके बाद हैकर्स ने एक के बाद एक सैकड़ों लोगों को टैग कर ट्वीट किए। इस दौरान ट्विटर यूजर्स ने यूपी पुलिस को टैग कर इसकी सूचना दी, जिसके बाद इसे भी रेस्टोर कर लिया गया था।

वहीं शनिवार रात को ही मौसम विभाग का भी ट्विटर हैंडल हैक कर लिया गया था। हालांकि बाद में इसे बहाल कर दिया गया।

 

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH