RegionalUttar Pradeshमुख्य समाचार

यूपीः कुशीनगर के रेता में नाव पलटने से 3 लोगों की मौत, 7 की बचाई गई जान

कुशीनगर जिले के खड्डा थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। दरअसल, नारायणी नदी के रेता में गेहूं काटने के लिए छोटी नाव पर सवार होकर जा रहे लोगों की नाव अनियंत्रित होकर पलट गई। नाव में कुल 10 लोग सवार थे। जिनमें से 7 लोगों को आसपास के लोगों ने बचा लिया और 3 लोगों की डूबने से मौत हो गई। काफी तलाश के बाद तीनों के शव बाहर निकाले जा सके।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। घटना की सूचना मिलते ही खड्डा विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक विवेकानंद पांडे घटनास्थल पर पहुंचे और कहा कि 7 लोग सुरक्षित हैं जबकि 3 लोगों की मौत हो गई है। इस दुख की घड़ी में हम उनके परिवार के साथ हैं और आपदा राहत और बचाव कोष से मृतकों के परिवार को 4-4 लाख रुपए की मदद दी जाएगी।

 

=>
=>
loading...