City NewsUttar Pradesh

हरदोई: चार साल की मासूम के साथ 14 साल के किशोर ने की हैवानियत

लखनऊ। हरदोई के हरपालपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक चार साल की मासूम बच्ची के साथ एक चौदह वर्ष के किशोर ने हैवानियत की घटना को अंजाम दिया। बालिका को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। मौके पर एएसपी सीओ फोरेंसिक टीम के साथ पहुंचे।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

चार साल की मासूम बालिका से रेप की घटना हरपालपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई। बताया जाता है कि यहां के रहने वाले एक युवक की 4 साल की पुत्री घर के बाहर लगे शहतूत के पेड़ से शहतूत खाने गयी थी। आरोप है कि वहीं पर गांव का एक 14 वर्षीय किशोर भी मौजूद था जिसने वालिका को उठा लिया और उसके साथ हैवानियत की।

इसके बाद हैवान बना किशोर भाग निकला। जब बालिका घर नही पहुंची तो उसकी खोज की गई तो खून से लथपथ मिली जिसके बाद हड़कंप मच गया। सूचना पाकर एएसपी अनिल कुमार यादव, सीओ हरपालपुर फोरेंसिक जांच टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एएसपी ने बताया कि मामले में कार्यवाई की जा रही है। बालिका को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH