NationalTop News

जम्मू-कश्मीर में सेना ने लश्कर के कमांडर समेत चार आतंकियों को किया ढेर

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में सेना ने मुठभेड़ में चार आतंकियों को मार गिराया है जबकि एक जवान शहीद हो गया। मुठभेड़ में लश्कर ए तैयबा का शीर्ष कमांडर भी ढेर हो गया है। मारा गया सरगना यूसुफ कांटरू बडगाम जिले में हाल ही में आतंकी हमले में मारे गए एसपीओ और उसके भाई, पूर्व बीडीसी चेयरमैन भूपेंद्र सिंह की हत्या के अलावा अन्य कई हत्याओं में शामिल था। सेना इसे एक बड़ी कामयाबी के रूप में देख रही है।

सूत्रों के अनुसार यूसुफ 2017 से आतंकी गतिविधियों में सक्रिय था। मुठभेड़ में सेना के चार और जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक जवान भी घायल हुए हैं। वहां अभी दो आतंकियों के मौजूद होने की सूचना है। आईजी कश्मीर विजय कुमार के अनुसार, बडगाम पुलिस को इनपुट मिला था कि बारामुला जिले के मलवाह इलाके में पांच आतंकी छिपे हुए हैं। जिसमें तीन स्थानीय और दो पाकिस्तानी हैं।

सूचना के आधार पर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सेना और सीआरपीएफ के साथ मिलकर इलाके की घेराबंदी की और तलाशी अभियान चलाया। जैसे ही सुरक्षाबल इलाके में दाखिल हुए तो एक मकान में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी, जिसमें सेना के तीन व पुलिस का एक जवान घायल हो गए। घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए चार आतंकियों को मार गिराया।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH