NationalTop NewsUttar PradeshUttarakhand

सीएम योगी आज से तीन दिनों के उत्तराखंड दौरे पर, मां और परिवार वालों से भी मिलेंगे

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय दौरे पर मंगलवार को उत्तराखंड जा रहे हैं। इस दौरान वह अपने पैतृक गांव पंचूर भी जाएंगे। बता दें कि सीएम योगी की बहन ने बीते दिनों उनसे भावुक अपील करते हुए कहा था कि वह एक बार गांव आकर मां से मिल लें। वह उन्हें बहुत याद करती हैं।

सीएम योगी मंगलवार को पौड़ी गढ़वाल जिले के यमकेश्वर ब्लाक के अंतर्गत बिथ्याणी में अपने गुरु अवैद्यनाथ की प्रतिमा का लोकार्पण करेंगे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी उपस्थित रहेंगे। वह चार मई को अपने पैतृक गांव पंचूर जाएंगे। सूत्रों के मुताबिक़ वो रात में अपने घर में ही विश्राम करेंगे।

पांच मई को वह हरिद्वार में परिसंपत्तियों के बंटवारे में उत्तराखंड के हिस्से में आए अलकनंदा होटल को राज्य को समर्पित करेंगे, जबकि उत्तर प्रदेश के होटल का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहेंगे। हरिद्वार में मुख्यमंत्री धामी और योगी आदित्यनाथ के बीच सिंचाई विभाग की परिसंपत्तियों के बंटवारे के संबंध में 18 नवंबर 2021 को हुई उच्च स्तरीय बैठक में बनी सहमति पर कार्रवाई को लेकर बातचीत हो सकती है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH