International

नहीं बाज आ रहा किम जोंग, उत्तर कोरिया ने दागी मिसाइल, दक्षिण कोरिया ने जताई चिंता

नई दिल्ली। उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। अब दक्षिण कोरिया की सेना ने दावा किया है कि उत्तर कोरिया ने पूर्वी सागर की ओर से एक अज्ञात मिसाइल दागी है।

ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने पत्रकारों को भेजे गए एक संदेश में मिसाइल लॉन्च की घोषणा की। इसके विवरण तुरंत उपलब्ध नहीं किए गए।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नया प्रक्षेपण 16 अप्रैल को उत्तर कोरिया के परीक्षण के बाद हुआ, जिसे उसने एक सामरिक निर्देशित हथियार होने का दावा किया था। चिंता बनी हुई है कि उत्तर कोरिया एक और अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल या परमाणु परीक्षण कर सकता है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH