City NewsTop NewsUttar Pradesh

यमुना एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसे में हरदोई के सात लोगों की मौत, पीएम मोदी और सीएम योगी ने जताया दुःख

लखनऊ। यमुना एक्सप्रेस वे पर शनिवार को हुए भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 3 महिला, 3 पुरुष और 2 बच्चे शामिल हैं। सभी मृतक हरदोई जिले के रहने वाले थे। यह हादसा एक वैगन आर कार और एक अज्ञात वाहन की टक्कर में हुआ। टक्कर मारने के बाद अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया। हादसे के वक्त कार में नौ लोग सवार थे।

थाना नौहझील क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे के बाजना कट के समीप शनिवार सुबह करीब पांच बजे वैगन आर कार अज्ञात वाहन में पीछे से घुस गई। कार में सुंदरपुर टिकरा निवासी लल्लू गौतम, उनके बेटे राजेश, श्री गोपाल गौतम, संजय, संजय की पत्नी निशा, लल्लू की पत्नी छुटकी, राजेश की पत्नी नन्दनी, संजय के पुत्र धीरज और संजय के दूसरे पुत्र कृष सवार थे।हादसे में कृष और श्री गोपाल घायल हो गए। बाकी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

उधर, प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताया है। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा क‍ि,’उत्तर प्रदेश के मथुरा में हुई सड़क दुर्घटना हृदयविदारक है। इस हादसे में जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH