Sports

आईपीएल 2022 : चेन्नई को हराकर प्लेऑफ की दौड़ में शामिल होना चाहेगी दिल्ली

मुंबई। आईपीएल में आज चेन्नई और दिल्ली के बीच एक अहम् मुकाबला खेला जाएगा। प्लेऑफ की दौड़ में शामिल होने के लिए यह मैच दिल्ली के लिए अहम है। मौजूदा समय में दिल्ली अंकतालिका में पांचवें नंबर पर है. अगर ऋषभ पंत की टीम आज मुकाबला जीतती है तो प्लेऑफ में उसकी राह आसान हो जाएगी। दूसरी तरफ सीएसके जीत दर्ज कर दिल्ली का गणित बिगाड़ने की पुरजोर कोशिश करेगा। 15वें सत्र में चेन्नई की टीम बाहर होने की कगार पर खड़ी है. उसे कोई चमत्कार ही अंतिम चार में पहुंचा सकता है।

चेन्नई का आईपीएल 2022 में अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा. सीएसके की टीम शुरुआत के अपने चार मैच लगातर हार गई। उसके बाद टीम को वापसी करना मुश्किल हो गया। रवींद्र जडेजा कप्तानी से लेकर बैटिंग और बॉलिंग में बुरी तरह फ्लॉप रहे। उनकी कप्तानी में चेन्नई ने 8 मैच खेले जिनमें 2 जीते और 6 हारे। जडेजा ने इसके बाद कप्तानी एमएस धोनी को वापस सौंप दी। धोनी के नेतृत्व में टीम ने अब तक 2 दो मुकाबले खेले हैं. पहले में जीत मिली और दूसरे में हार। अंकतालिका पर नजर डाली जाए तो सीएसके की टीम 6 पॉइंट्स के साथ 9वें नंबर पर है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH