Entertainment

कपिल के शो पहुंची कंगना ने उड़ाया अनन्या पांडे का मजाक

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत स्टार्स किड्स के पीछे हाथ धोकर पड़ गई हैं। अब उन्होंने चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे का मजाक उड़ाया है। दरअसल कंगना कपिल शर्मा के शो में अपनी फिल्म धाकड़ के प्रमोशन के लिए पहुंची थीं। इस दौरान कंगना के साथ फिल्म के कोस्टार अर्जुन रामपाल, दिव्या दत्ता, शारिब हाशमी और निर्देशक रजनीश घाई भी थे।

इस दौरान कपिल ने मजाक मजाक में कंगना रनौत से सवाल पूछ लिया कि बॉली -बिम्बो का क्या मतलब होता है। तो इस सवाल के जवाब में कंगना ने अपनी जीभ से नाक को छुकर दिखाया, जैसा कि पिछले साल जब अनन्या पांडे शो में आई थी और उनसे पूछा गया कि आपको पास कौन सा हुनर है तब अनन्या ने किया था।

आगे कंगना रनौत ने कहा कि,- बॉली बिम्बों वो होते है जो कहते है कि हम अपनी जीभ से अपनी नाक को छू सकते हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH