इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इमरान ने एक दिन पहले ही एक जनसभा में खुद की जान को ख़तरा बताया था। उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान में और विदेश में उनकी ह्त्या की साजिश साजिश रची जा रही है, जिसके बाद पाकिस्तान के मौजूदा पीएम शाहबाज शरीफ ने उनकी सुरक्षा बढ़ाए जाने के निर्देश दिए हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़, सोमवार को प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआइ) प्रमुख इमरान को ‘अभेद्य सुरक्षा प्रदान’ करने का निर्देश दिया। प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा है कि प्रांतीय सरकारों को भी इमरान को सुरक्षा प्रदान करने का निर्देश दिया गया है। इमरान को एक मुख्य सुरक्षा अधिकारी भी मुहैया कराया गया है।
इस्लामाबाद के बाहरी इलाके में स्थित इमरान के आवास की सुरक्षा के लिए पुलिस और फ्रंटियर कोर के 94 कर्मियों को तैनात किया गया है। इस्लामाबाद पुलिस के चार वाहन एवं 23 कर्मी और फ्रंटियर कोर का एक वाहन एवं पांच कर्मी आवाजाही के दौरान पीटीआइ अध्यक्ष के साथ रहेंगे।