नई दिल्ली। मैसेजिंग एप वाट्सएप अपने यूजर्स के लिए समय समय पर नए फीचर्स लाता रहता है। अब जल्द ही वाट्सएप यूजर्स बिना किसी को पता चले चुपचाप ग्रुप को एग्जिट कर सकेंगे।
वाबेटाइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, एक स्क्रीनशॉट में, यह दिखाया गया है कि जब यूजर किसी व्हाट्सएप ग्रुप से एग्जिट करना चाहते हैं, तो अन्य लोगों को चैट में सूचित नहीं किया जाएगा। अब नए फीचर से केवल ग्रुप एडमिन ही देख पाएंगे कि कौन ग्रुप से एग्जिट कर चुका है।
यह फीचर विकास के अधीन है इसलिए यह बीटा टेस्टर के लिए रोल आउट करने के लिए तैयार नहीं है। वर्तमान में, जब यूजर किसी ग्रुप से बाहर निकलते हैं, तो व्हाट्सएप आम तौर पर सभी यूजर्स को सूचित करने के लिए चैट में एक सिस्टम संदेश जोड़ता है कि आप ग्रुप से बाहर हो गए हैं, लेकिन आने समय में ऐसा नहीं होगा।