NationalRegional

ज्ञानवापी में मिले शिवलिंग पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला AIMIM प्रवक्ता दानिश कुरैशी गिरफ्तार

नई दिल्ली। ज्ञानवापी में मिले शिवलिंग पर आपत्तिजनक पोस्ट लिखने वाले AIMIM प्रवक्ता दानिश कुरैशी को गिरफ्तारकर कर लिया गया है। उनकी गिरफ्तारी अहमदाबाद की साइबर क्राइम ब्रांच ने की है।

शिवलिंग पर आपत्तिजनक पोस्ट लिखने के बाद विश्व हिंदू परिषद ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। साइबर क्राइम के सहायक पुलिस आयुक्त जेएम यादव ने मीडिया को बताया कि दानिश कुरैशी नाम के ट्विटर हैंडल से आपत्तिजनक पोस्ट की गई थी। इस पोस्ट में दानिश कुरैशी ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद में मिले शिवलिंग पर सवाल उठाया था। इस पर उन्होंने अभद्र टिप्पणी की। इसके बाद उनकी गिरफ्तारी की गई है।

बता दें वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद में सुर्वे कराया गया था। इस सर्वे के बाद हिंदू पक्ष ने परिसर के अंदर शिवलिंग मिलने का दावा किया। कोर्ट ने शिवलिंग मिलने वाली जगह को सील करने का आदेश दिया है, साथ ही प्रार्थना करने की भी अनुमति दी है। हालांकि मुस्लिम पक्ष का कहना है कि शिवलिंग मिलने की बात गलत है। जिसे लोग शिवलिंग समझ रहे हैं वो एक फव्वारा है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH