Entertainment

कंट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत ने कर ली अपने बॉयफ्रेंड से सगाई, दूसरी बार बनेगी दुल्हन

मुंबई। कंट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत ने अपने बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी से सगाई कर ली है। खबर है कि दोनों जल्द ही सात फेरे ले सकते हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें राखी सावंत डायमंड रिंग फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। वीडियो में राखी कहती हैं, ‘ये कोई पब्लिसिटी नहीं है और वो मेरे प्यार है’। इसके बाद वह कैमरे के सामने अपनी रिंग दिखाती हैं। वह आगे कहती हैं, ‘मैं किसी को नहीं बताना चाह रही थी, लेकिन अब बता रही हूं। हालांकि उन्होंने वीडियो में आदिल का नाम तो नहीं लिया उनका उनका इशारा आदिल की ही तरफ है।

अभी हाल ही में राखी सावंत ने अपने फैंस से आदिल से इंट्रोड्यूस कराया था। उन्होंने फैंस को बताया था कि, ‘अब वो सिंगल नहीं हैं, बल्कि आदिल दुर्रानी नाम के शख्स के साथ रिलेशनशिप में हैं।

इससे पहले राखी ने अपने नए बॉयफ्रेंड की तारीफ करते हुए कहा था, ‘जब ऊपर वाला देता है तो छप्पर फाड़कर देता है और ईश्वर ने मुझे दे दिया है।’ इसी के साथ उन्होंने कहा था कि, ‘आदिल एक स्वीटहार्ट हैं’। बताते चलें राखी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो एक शख्स के साथ दिखाई दे रही था और इस वीडियो में राखी और आदिल एक दूसरे को हग करते और किस करते नजर आ रहे थे।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH