लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा में बुधवार को अखिलेश यादव और केशव प्रसाद मौर्य के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। केशव प्रसाद मौर्य की ओर से यह कहे जाने पर कि क्या आपने सैफई की जमीन बेचकर सड़क बनाई थी, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भड़क उठे। अखिलेश ऐसा भड़के कि फिर केशव प्रसाद मौर्य के पिता तक पहुंच गए।
अखिलेश ने कहा कि क्या तुम पिता जी का पैसा लाते हो। राशन बांटा तो पिताजी का पैसा था? अखिलेश के इतना कहते ही विधानसभा में जबरदस्त हंगामा होने लगा। इसके बाद सीएम योगी ने सबको मर्यादा में रहने की नसीहत दी। राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान बुधवार को अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर एक घंटे से अधिक समय तक हमले किए। इसके बाद जब केशव प्रसाद मौर्य की बारी आई तो उन्होंने भी अखिलेश को इस बात का जवाब दिया।
केशव ने कहा , ”अध्यक्ष जी कृप्या इन्हें बता दीजिए कि पांच साल सत्ता में नहीं रहे, फिर पांच साल के लिए फिर विदा हो गए हैं। 2027 में चुनाव आएगा फिर कमल खिलेगा। सड़क किसने बनाई है, एक्सप्रेस वे किसने बनाई है, मेट्रो किसने बनाई है, ऐसा लगता है कि आपने सैफई की जमीन बेचकर आपने यह सब बना दिया है।” यह सुनते ही अखिलेश यादव बिफर पड़े और कहा, ”तुम पिता जी से पैसा लाते हो यह बनाने के लिए। राशन बांटा है तो पिताजी से पैसा लाए हो।”