Sports

राजस्थान को हराने के बाद बोले हार्दिक, अब मैं ज्यादा दबाव महसूस नहीं कर रहा

मुंबई। गुजरात टाइटंस आईपीएल 2022 के फाइनल में पहुंच गई है। मंगलवार को खेले गए एक मैच में गुजरात ने राजस्थान को सात विकेट से करारी शिकस्त दी। मैच के बाद बात करते हुए गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि वह अब ज्यादा दबाव महसूस नहीं कर रहे हैं और पॉजिटिव रहने की कोशिश कर रहे हैं।

डेविड मिलर (38 गेंद पर नाबाद 68 रन) और हार्दिक (27 गेंद पर नाबाद 40 रन) की शानदार पारियों ने गुजरात टाइटंस को ईडन गार्डन्स में मंगलवार को अपने पहले सत्र में आईपीएल 2022 के फाइनल में पहुंचा दिया और क्वालीफायर 1 में राजस्थान रॉयल्स पर सात विकेट से जीत दर्ज की।

उन्होंने कहा, राशिद ने पूरे सत्र में शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं, मुझे मिलर पर भी गर्व है, जिस तरह से दोनों बल्लेबाजों ने सीजन में अपनी पारियों को अंजाम दिया वो वाकई काबिले तारीफ है। स्टार ऑलराउंडर ने यह भी उल्लेख किया कि उनकी टीम के अलग-अलग चरित्र हैं और सभी की अलग-अलग योजनाएं हैं।

अपनी बल्लेबाजी की स्थिति के बारे में बात करते हुए हार्दिक ने कहा कि वह वहां बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं जहां उनकी टीम को रनों की आवश्यकता होती है। उन्होंने विस्तार से बताते हुए कहा कि, जहां भी मेरी टीम को मुझे खेलने की आवश्यकता होती है मैं वहां जरूर खेलता हूं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH