नई दिल्ली। वो दिन दूर नहीं जब पाकिस्तान के हालत भी श्रीलंका जैसे हो जाएंगे। क्योंकि वहां के पेट्रोल पंप पर न तो पेट्रोल है और न ही एटीएम में कैश। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद हफीज ट्वीट करके अपनी ही सरकार की पोल खोल दी है।
इमरान खान और पाकिस्तान के मौजूदा पीएम शहबाज शरीफ को टैग करते हुए ट्वीट किया है कि लाहौर में किसी भी पेट्रोल पंप में तेल नहीं है, एटीएम मशीनों में पैसे नहीं है। हाफिज ने अपने ट्वीट के जरिए पाकिस्तान के आम आदमी की हालत को बताया है।
मोहम्मद हाफिज ने ट्विटर पर पूर्व पीएम इमरान खान को भी टैग किया है। उन्होंने ट्वीट किया,”लाहौर में किसी भी पेट्रोल स्टेशन पर पेट्रोल उपलब्ध नहीं है? एटीएम मशीनों में नकदी उपलब्ध नहीं है ?? एक आम आदमी को राजनीतिक फैसलों का सामना क्यों करना पड़ता है।”