नई दिल्ली। आईएएस संजीव खिरवार को दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में कुत्ता टहलाना महंगा पड़ गया। गृह मंत्रालय ने उनका ट्रांसफर लद्दाख कर दिया है जबकि उनकी पत्नी को अरुणाचल प्रदेश भेजा गया है। संजीव और रिंकू दोनो 1994 बैच के IAS अधिकारी है। संजीव खिरवार वर्तमान में दिल्ली में रेवेन्यू सचिव के पद पर तैनात थे। मामला सामने आने पर दिल्ली और केंद्र सरकार ने देर रात दोनों IAS अधिकारियों के खिलाफ तुरन्त एक्शन लिया।
मामले में अपनी सफाई देते हुए संजीव खिरवार ने कहा कि मेरी वजह से प्रैक्टिस रुकने की बात झूठी है। मैं कभी–कभी ही कुत्ते के साथ ट्रैक पर जाता हूँ। जब स्टेडियम में खिलाड़ी नहीं होते , तभी मैं जाता हूँ। मैनें कभी किसी खिलाड़ी को स्टेडियम से जाने को नहीं कहा। कुत्ते को भी तभी छोड़ता था जब वहाँ कोई नहीं होता था। अगर यह अपत्तिजनक है तो मै इसे बंद कर देता हूँ।
बता दें कि संजीव खिरवार 1994 बैच के आईएएस ऑफिसर हैं. वह अभी दिल्ली के रिवेन्यू कमिश्नर पद पर तैनात थे। उनके अंदर दिल्ली के सारे डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट काम करते थे। साथ ही साथ यह दिल्ली के पर्यावरण विभाग के सचिव भी थे। उन्होंने कंप्यूटर इंजीनियरिंग से बीटेक किया है। साथ ही इकोनॉमिक्स में मास्टर्स की डिग्री भी हासिल की है। उन्होंने अपना करियर चंडीगढ़ में बतौर एसडीएम शुरू किया था। वे दिल्ली के साथ-साथ गोवा अंडमान निकोबार, अरुणाचल प्रदेश और भारत सरकार में भी अहम पदों पर रहे हैं।