नई दिल्ली। लद्दाख के तुर्तक सेक्टर में सेना का एक वाहन श्योक नदी में गिर गया। हादसे में 7 जवान शहीद हो गए जबकि कई घायल हैं। हादसे के वक्त वाहन में 26 जवान सवार थे।
मिली जानकारी के मुताबिक़, सुबह करीब 9 बजे थोइसे से करीब 25 किलोमीटर दूर वाहन फिसलकर श्योक नदी में जा गिरा। हादसे के बाद वाहन में मौजूद सभी जवान घायल हो गए। सभी को वहां से निकालकर आर्मी फील्ड हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां 7 जवानों ने दम तोड़ दिया।
लेह से परतापुर के लिए सेना की सर्जिकल टीमें रवाना कर दी गई हैं। गंभीर घायलों को वायु सेना की मदद से वेस्टर्न कमान के अस्पताल भेजा जा रहा है।
=>
=>
loading...