मुंबई। कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के क्लब में जो शामिल हो गई है। यही नहीं फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ अब कार्तिक आर्यन के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है।
रविवार को फिल्म ने कार्तिक आर्यन की पिछली सौ करोड़ी फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ की कमाई का आंकड़ा भी पार कर लिया। फिल्म रिलीज के 9वें दिन ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है।
बता दें कि यह फिल्म भारत में 3200 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई थी, जबकि विदेशों में भी इसे 625 स्क्रीन्स हासिल हुईं। गौरतलब है कि अनीज बज्मी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ को दर्शकों ने ही नहीं, बल्कि फिल्म समीक्षकों ने भी बेहद पसंद किया है। फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ कियारा आडवाणी, तब्बू, राजपाल यादव और अमर उपाध्याय जैसे सितारे भी अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं।