City NewsUttar Pradesh

बहराइच में भीषण सड़क हादसा, ट्रक-ट्रैवलर की टक्कर में 7 श्रद्धालुओं की मौत

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बहराइच में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है, जबकि 12 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से कई लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

ये हादसा लखीमपुर-बहराइच हाइवे पर मोतीपुर इलाके में हुआ। यहां श्रद्धालुओं से भरी एक टेंपो ट्रैवलर गाड़ी और ट्रक के बीच भीषड़ टक्कर हुई। इसमें टेंपो ट्रैवलर में सवार एक महिला समेत 6 श्रद्धालुओं की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है।

ये सभी श्रद्धालु कर्नाटक से अयोध्या दर्शन के लिए जा रहे थे। हादसे के बाद से ही इलाके में चीख पुकारमच गई। ये घटना बहराइच के मोतीपुर इलाके के नैनीहां में हुई है। इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया है।

मोतीपुर थानाध्यक्ष मुकेश सिंह ने बताया कि सूचना मिली था कि बहराइच-लखीमपुर मार्ग पर स्थित नैनिहा के पास ट्रक और टैंपो ट्रेवलर में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। भिड़ंत तेज होने के कारण टैंपो ट्रेवलर के परखच्चे उड़ गए।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH