नई दिल्ली। पंजाब के मानसा जिले में पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसे वाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मूसे वाला को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी। घायल अवस्था में पंजाबी सिंगर को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डाकटरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि मूसेवाला को गैंगस्टरों से धमकियां मिली थी। इसके बावजूद पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार ने कानून-व्यवस्था का हवाला देते हुए एक दिन पहले ही मूसेवाला समेत 424 VIP की सुरक्षा वापस ली थी।
मूसेवाला ने पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर आम आदमी पार्टी के विजय सिंगला के खिलाफ चुनाव भी लड़ा था. विजय सिंगला ने मूसेवाला को मनसा सीट से 63,323 वोट से हराया था।