National

2 जून को बीजेपी ज्वाइन करेंगे हार्दिक पटेल, हाल ही में दिया था कांग्रेस से इस्तीफ़ा

अहमदाबाद। पाटीदार नेता हार्दिक पटेल 2 जून को बीजेपी में शामिल होने वाले हैं। बीजेपी से जुड़े सूत्रों के बाद हार्दिक पटेल ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है। हार्दिक गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष थे, बीते दिनों उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।

हार्दिक गांधी नगर स्थित भाजपा मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता लेंगे। हार्दिक पटेल ने 2 जून को भाजपा में शामिल होने की पुष्टि की है। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल भी मौजूद होंगे और उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाएंगे।

बताया जा रहा है कि हार्दिक पटेल के साथ ही 15,000 अन्य लोग भी भाजपा में शामिल होंगे। हार्दिक का भाजपा में शामिल होना पाटीदार राजनीति के लिए अहम माना जा रहा है। गुजरात में 2015 में हुए पाटीदार आरक्षण आंदोलन का हार्दिक पटेल प्रमुख चेहरा थे।

कांग्रेस में उनकी एंट्री के बाद पार्टी मान रही थी कि उसे पाटीदार समाज का समर्थन मिलेगा, लेकिन 2017 के विधानसभा चुनाव में अपेक्षाकृत बेहतर प्रदर्शन के बाद भी वह सत्ता से दूर रह गई थी।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH